हरिद्वार, अगस्त 29 -- हरिद्वार। एआरटीओ निखिल शर्मा ने जनपद में स्थित मारुति, किया, टाटा और महिंद्रा की डीलरशिप का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सभी डीलरों को नियमों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एआरटीओ ने स्पष्ट किया कि प्रत्येक डीलरशिप परिसर में आरटीओ कर दर की सूची अनिवार्य रूप से ऐसे स्थान पर चस्पा की जाए, जहां उपभोक्ता आसानी से देख सकें। साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि वाहन बिक्री की तिथि से अधिकतम सात दिनों के भीतर उसका पंजीकरण कराया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...