उरई, जनवरी 10 -- उरई। संवाददाता राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत शनिवार को नो हेलमेट-नो फ्यूल अभियान चलाया गया। इसके तहत शहर के विभिन्न पेट्रोल पम्पों पर बिना हेलमेट के पेट्रोल भराने आए वाहन चालकों की जाँच की गई तथा जो भी वाहन चालक बिना हेलमेट के पेट्रोल पम्प पर पेट्रोल भरवाने आए उनके वाहनों के चालान किए गए एवं उनको कठोर चेतावनी देते हुए सरकार व परिवहन विभाग की ओर से आग्रह किया गया कि वाहन का संचालन करते समय सड़क सुरक्षा के सभी नियमों का पालन करें। अभियान के दौरान हिदायत दी गई कि बिना हेलमेट के वाहन का बिल्कुल संचालन न करें। साथ ही जो भी वाहन चालक हेलमेट लगाकर पेट्रोल भरवाने आए उनको माला पहनाकर व फूल देकर सम्मानित करते हुए उनसे आमनजनमानस से अपने स्तर से भी सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित किये जाने की अपील की गयी। साथ ही एआर...