उरई, जनवरी 11 -- जालौन। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत नगर के पटेल चौक व औरैया-बंगरा-कोंच चैराहा जालौन में टैम्पो-टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष व उनके पदाधिकारियों के सहयोग से हेलमेट व सीट-बेल्ट का प्रयोग करने हेतु जागरुकता अभियान चलाया गया।इस दौरान वाहन चालकों को नियम पालन की शपथ दिलाई गई। एआरटीओ प्रवर्तन राजेश कुमार व सुधीर कुमार पाण्डेय-अध्यक्ष टैम्पो-टैक्सी यूनियन व उनके पदाधिकारियों के साथ संयुक्त रुप से जालौन शहर के जालौन के पटेल चौक व औरैया चौराहा पर जागरुकता कार्यक्रम के दौरान जो भी दो पहिया वाहन चालक व चार पहिया वाहन चालक हेलमेट व सीट बेल्ट पहनकर वाहन का संचालन करते मिले उनको माला पहनाकर व फूल देकर सम्मानित किया गया तथा जो भी वाहन चालक बिना हेलमेट व सीट बेल्ट के वाहनों का संचालन करते मिले उनको कठोर चेतावनी देते हुए सरकार व परिवहन वि...