लखीमपुरखीरी, जनवरी 10 -- शुक्रवार को कस्बे की सिंगाही-बेलरायां रोड पर चेकिंग अभियान चलाकर एआरटीओ शांतिभूषण ने विभिन्न कारणों से छह गाड़ियों को सीज कर दिया। उन्होंने बताया कि काफी समय से बेलरायां चीनी मिल में बिना फिटनेस के गन्ना ढोने वाले ट्रकों की शिकायतें मिल रही थीं। इसी वजह से इस अभियान के तहत तीन ट्रक और तीन लोडर सीज किए गए हैं। उन्होंने वाहन चालकों को अपनी गाड़ियों के दस्तावेज दुरुस्त रखने की ताकीद करते हुए ओवरहाइट गन्ना लादने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...