नोएडा, दिसम्बर 19 -- नोएडा। सेक्टर-44 स्थित छलेरा गांव के बारात घर में शुक्रवार को गौतमबुद्ध नगर ऑटो यूनियन और भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के पदाधिकारियों की बैठक हुई। इसमें पांच जनवरी को सेक्टर 33 स्थित एआरटीओ कार्यालय का घेराव करने का ऐलान किया गया। टैक्सी बुकिंग सेवा के तौर पर दौड़ रही निजी बाइक और ई-रिक्शा द्वारा नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई न करने के विरोध में यह प्रदर्शन होगा। ऑटो यूनियन के अध्यक्ष चौधरी ओमप्रकाश गुर्जर ने यह जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...