वाराणसी, सितम्बर 6 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। शहर में अवैध होर्डिंग की पहचान आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) से होगी। इसके लिए शुक्रवार को रुद्राक्ष परिसर में महापौर अशोक कुमार तिवारी ने एआई तकनीक से लैस वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। महापौर ने कहा कि अवैध होर्डिंग को चिह्नित कर संबंधित को नोटिस दिया जाएगा और जुर्माना वसूला जाएगा। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने कहा कि वाहन में लगे सेंसर अवैध विज्ञापनों को चिह्नित कर सकेंगे। प्रत्येक यूनीपोल, बोर्ड को यूनीक नंबर और क्यूआर कोड से जोड़ा गया है। जीपीएस, जियो टैगिंग आदि तकनीकों से अवैध विज्ञापनों को पकड़ना आसान होगा। इस दौरान पार्षद नरसिंह दास, अमरदेव यादव, सिंधु सोनकर, मदन मोहन दुबे, विजय त्रिवेदी, गोविंद प्रसाद आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...