लखनऊ, अक्टूबर 17 -- सेमिनार लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) ने आईसीयू में भर्ती गंभीर मरीजों के इलाज की राह आसान की है। आईसीयू वेंटिलेटर में भर्ती की निगरानी एआई के माध्यम से की जा सकती है। इससे मरीजों को संक्रमण से बचाव संभव होगा। यह जानकारी केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर के सीएमएस व एनस्थीसिया विभाग के डॉ. प्रेमराज सिंह ने दी। वह शुक्रवार को गोमतीनगर के होटल में एनस्थीसिया दिवस पर आयोजित सेमिनार को संबोधित कर रहे थे। ट्रॉमा सीएमएस डॉ. प्रेमराज सिंह ने कहा कि एआई से आईसीयू मरीजों की सेहत की निगरानी व सुरक्षा बढ़ा दी है। वहीं सटीक ऑपरेशन का फैसला करने में मदद मिल रही है। उन्होंने कहाकि अभी तक एनस्थीसिया विशेषज्ञ का दायरा सिर्फ ऑपरेशन से पहले मरीजों को बेहोशी देने तक था। अब एनस्थीसिया विशेषज्ञ आईसीयू-वेंटिलेटर पर भर्ती मरीजों क...