पटना, जनवरी 21 -- एआई सिर्फ तकनीकी बदलाव नहीं, बल्कि भविष्य की कार्यप्रणाली की नींव है। छात्रों को नई तकनीक को अपनाने और इसके नैतिक उपयोग पर जोर देना होगा। यह बातें आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. शरद कुमार यादव ने बुधवार को एलएलएमआई पटना में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का भविष्य: अवसर और चुनौतियां विषय पर आयोजित दो दिवसीय सेमिनार के समापन के अवसर पर कही। वे कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे। कार्यक्रम में शिक्षा और तकनीक से जुड़े कई प्रमुख विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया। बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे बिहार सरकार के उच्च शिक्षा विभाग के निदेशक डॉ. एनके अग्रवाल ने कहा कि सरकार तकनीक के माध्यम से शिक्षा व्यवस्था को और सुलभ और पारदर्शी बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान की निदेशक डॉ. एन विजयलक्ष्मी...