रिषिकेष, जनवरी 23 -- श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय का छठवां दीक्षांत समारोह में शुक्रवार को ऋषिकेश कैंपस में आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने विश्वविद्यालय के 83 मेधावी छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल जबकि स्नातक और स्नातकोत्तर के कुल 20,664 छात्र-छात्राओं को उन्होंने उपाधियां प्रदान की। समारोह में पांच छात्र-छात्राओं को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए श्रीदेव सुमन आदि मेडल अलग से भी प्रदान किए गए। राज्यपाल के हाथों गोल्ड मेडल और उपाधि पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे। शुक्रवार को ऋषिकेश कैंपस में आयोजित समारोह में राज्यपाल ने छात्र-छात्राओं में जोश भरते हुए कहा कि मौजूदा वक्त एआई का है, जिसमें भारतीय वेद, उपनिषद, संस्कृति और ज्ञान को जोड़कर बेहतर भविष्य की स्थापना की जा सकती है। उन्होंने एआई को रोजगार को भी म...