बरेली, अक्टूबर 25 -- यूपीएस करेना में सहायक अध्यापक डॉ. अल्पना गुप्ता छात्राओं को मीना मंच से जोड़कर नेतृत्व-क्षमता में दक्ष कर रही हैं। बेटियों को जागरूक करने के लिए अल्पना आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का भी इस्तेमाल कर रही हैं। उनके स्कूल का मीना मंच जिले के बेस्ट मीना मंच में से एक है। बेटियों का आत्मविश्वास बढ़ाने और उनमें नेतृत्व क्षमता विकसित करने के लिए स्कूलों में मीना मंच का गठन किया गया है। मीना मंच से जुड़ी छात्राओं को लैंगिक भेदभाव के प्रति भी जागरूक किया जाता है। यह मंच छात्राओं को अपनी बात खुलकर कहने, रचनात्मक गतिविधियों में भाग लेने और अपनी समस्याओं का समाधान करने का अवसर देता है। तमाम स्कूलों में मीना मंच की गतिविधियां सिर्फ कोरम पूरा करने जैसी हैं। यूपीएस करेना इन स्कूलों से अलग है। उसके पीछे डॉ. अल्पना की मेहनत सबसे बड़ा कारण ...