लखनऊ, सितम्बर 15 -- इन्वेस्ट यूपी अब 'थुरो' एआई टूल से निवेशकों का काम करेगा और आसान लखनऊ, विशेष संवाददाता एआई की मदद से अब उद्यमियों की निवेश यात्रा को सुगम और सरल बनाया जाएगा। इसके लिए 'थुरो' एआई टूल का उपयोग होगा। अब इसके ज़रिए निवेशकों के साथ बातचीत को आसान बनाया जाएगा। इसका लक्ष्य निवेशकों को सही और समय पर मदद देना है, जिससे उनके लिए निवेश करना और भी आसान हो जाए। सोमवार को इन्वेस्ट यूपी कार्यालय में डेटा और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का इस्तेमाल करके निवेशकों के लिए कामकाज को और सुगम बनाने पर चर्चा हुई। इस दो दिवसीय कार्यशाला में इन्वेस्ट यूपी और एकस्टेप - डाटा अनलॉक प्रोजेक्ट टीम ने हिस्सा लिया। इस बैठक का उद्देश्य यह तय करना था कि डेटा का इस्तेमाल करके कैसे सही और जल्दी फैसले लिए जा सकते हैं। इसमें निवेश मित्र 3.0 की मौजूदा स्थित...