लखनऊ, जनवरी 20 -- एकेटीयू परिसर में 27 व 28 जनवरी को एआई पर मंथन लखनऊ, संवाददाता। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में प्रदेश के 38 विश्वविद्यालयों के कुलपति, कुलसचिव और परीक्षा नियंत्रक को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की बारीकियों के बारे में बताया जाएगा, जिससे हर व्यक्ति अपने क्षेत्र और विभाग के हिसाब से एआई में दक्ष हो सकें। इसके बाद वह अपनी स्ट्रीम के लिहाज से एआई को पाठ्यक्रम में लागू कर पाएं। यह जानकारी कुलपति प्रोफेसर जेपी पांडेय ने दी। कुलपति प्रोफेसर पांडेय ने बताया कि एकेटीयू में 27 व 28 जनवरी को उच्च शिक्षा में इंजीनियरिंग के साथ ही अन्य क्षेत्रों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की संभावनाओं व चुनौतियों पर मंथन होगा। जिसका शुभारंभ कुलाधिपति व राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी। कुलपति का कहना है कि एआई मंथन में राज्य विश्ववि...