रिषिकेष, मई 28 -- श्रीदेव सुमन विवि में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग के अनुप्रयोग विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें विशेषज्ञों ने छात्रों को एआई बौर मशील लर्निंग संबंधित विभिन्न जानकारियां दी। बुधवार को श्रीदेव सुमन विवि में आयोजित कार्यशाला का शुभारंभ कुलपति प्रो. एनके जोशी ने किया। उन्होंने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग आधुनिक युग की आवश्यक तकनीकें हैं, जो शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, कृषि और उद्योग जैसे अनेक क्षेत्रों में क्रांतिकारी परिवर्तन ला रही हैं। उन्होंने छात्र छात्राओं को नवाचार एवं अनुसंधान के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि "आज का युग तकनीकी नवाचारों का युग है। एआई और एमएल अब केवल शोध या विज्ञान की अवधारणाएँ नहीं रहीं, बल्कि ये हमारे दैनिक जीवन का अभिन्न अंग बनती जा रही हैं। स्मार्टफोन से ...