गाज़ियाबाद, जनवरी 19 -- - रोबोफेस्ट-गुजरात 5.0 में प्रदर्शन के बाद प्रतियोगिता के अगले चरण के लिए चुना गया प्रोजेक्ट - 25 हजार नकद पुरस्कार के साथ एक लाख की अनुदान राशि भी मिलेगी रोबोफेस्ट-गुजरात 5.0 में जिले के सिल्वरलाइन प्रेस्टीज स्कूल के छात्रों की बड़ी उपलब्धि, AI ऑटोनॉमस ड्राइविंग बॉट से देशभर में बनाई पहचान गाजियाबाद, कार्यालय संवाददाता। जिले के छात्र हर्ष गुप्ता और मयंक चौधरी ने रोबोफेस्ट-गुजरात 5.0 में बड़ी उपलब्धि हासिल की। इनके प्रोजेक्ट एआई ऑटोनॉमस ड्राइविंग बॉट को प्रतियोगिता के लेवल एक, लेवल दो और लेवल तीन के लिए चुना गया है। इसके लिए इन्हें एक लाख की अनुदान राशि और 25 हजार का नगद पुरस्कार भी मिला। हर्ष गुप्ता और मयंक चौधरी दोनों सिल्वरलाइन प्रेस्टीज स्कूल के कक्षा 11वीं के छात्र हैं। इन्होंने एआई ऑटोनॉमस ड्राइविंग बॉट प्रोज...