धनबाद, जनवरी 13 -- सिंदरी, प्रतिनिधि। डीएवी पब्लिक स्कूल सिंदरी में सोमवार को कंप्यूटर शिक्षकों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया। इसमें कंप्यूटर शिक्षक अभिजीत दत्ता व राहुल कुमार वर्मा ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के विभिन्न टूल्स व उनके शैक्षणिक उपयोग की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एआई की सहायता से शिक्षक अपने दैनिक कार्यों को सरल व रचनात्मक बना सकते हैं। इसके अंतर्गत ग्राफिक डिजाइनिंग, लेसन प्लान तैयार करना, स्टोरी टेलिंग गेम, क्रिएशन क्विज, क्रिएशन प्रश्न पत्र निर्माण, क्यूआर कोड बनाना आदि गतिविधियों का जीवंत प्रदर्शन किया गया। इस सेमिनार के दौरान प्रयोगशाला में शिक्षकों को इन टूल्स का व्यावहारिक प्रशिक्षण के साथ अभ्यास भी करवाया गया। प्राचार्य अशोक कुमार सिंह ने कहा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आज के समय क...