सहारनपुर, सितम्बर 11 -- ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन सहारनपुर शाखा की ब्रांच जनरल मीटिंग का आयोजन सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट में किया गया। बैठक में लगभग 150 से 200 लोको पायलट एवं सहायक लोको पायलटों ने भाग लिया। बैठक में संगठन का पुनर्गठन किया गया और रनिंग स्टाफ की लंबित समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई। अंकित कुमार अध्यक्ष, मनीष जैसवाल सचिव, अनिल कुमार कोषाध्यक्ष, सुमित सैनी कार्यकारी अध्यक्ष, दीपक मौर्य व पुलकित पाल संयुक्त सचिव, बिलाल, अंकित शर्मा, भरत, जसवीर, करन, अनिल तिवारी, दीपक शर्मा, जितेंद्र, सी.एल. श्रीवास्तव, अभिषेक सैनी, आनंद यादव आदि चुने गए। बैठक की अध्यक्षता कॉमरेड विश्वनाथ गुप्ता ने की तथा संचालन कॉमरेड जनेंद्र कुमार द्वारा किया गया। बैठक में एआईएलआरएसए जोनल सचिव पदम गंगवार, यूआरएमयू सचिव रामप्रीत, एनआरएमयू सचिव परमजीत...