रामपुर, दिसम्बर 22 -- नगर में ऑल इण्डिया मजलिम-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी की एक बैठक का आयोजन किया गया। पार्टी के जिलाध्यक्ष फरीदुज्जफर रहमानी के नेतृत्व में तमाम लोगों ने पार्टी ज्वाइन की। मोहम्मद शोएब को नगर अध्यक्ष व यासीन और गुलफाम अली को भी पार्टी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पार्टी का पैगाम लोगों तक पहुंचाया गया। जिसमें बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी साहब, प्रदेशाध्यक्ष शौकत अली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष डॉक्टर मेहताब के पैगाम को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कहा गया। इस मौके पर बड़ी तादाद में लोग मौजूद रहे। मुख्य महासचिव डॉक्टर अंसार अली, विधानसभा अध्यक्ष ताहिर अली एडवोकेट, मोहम्मद आरिफ सचिव, नगर अध्यक्ष महबूब इलाही, जिला महासचिव रफी अहमद, जिला महासचिव रईस साहब, जसीम अहमद आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...