मुरादाबाद, सितम्बर 18 -- एआईएमआईएम के प्रतिनिधि मंडल ने एसपी सिटी से मुलाकात कर पार्टी प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली को मिल रहीं धमकियों पर कार्रवाई की मांग की है। एसपी सिटी से मुलाकात करने के दौरान एआईएमआईएम के महानगर अध्यक्ष वकी रशीद ने बताया कि कई लोगों ने प्रदेश अध्यक्ष के विरुद्ध बयानबाजी की है उनके विरुद्ध एक्शन लिया जाए। एसपी सिटी ने आश्वासन दिया कि मामले की पड़ताल कर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। डेलिगेशन में जिला अध्यक्ष मोहिद फरगनी एडवोकेट, महानगर अध्यक्ष हाजी वकी रशीद, प्रदेश सचिव जकी राईनी, साजिद सैफी, आमिल एडवोकेट तालिब मालिक, अबु अंसारी, फ़हीम बेग,अबरार हुसैन आदि लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...