नवादा, अक्टूबर 29 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नवादा में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) की प्रत्याशी नसीमा खातून के समर्थकों पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला किया, जिसमें प्रत्याशी के सहायक मो. सेराज आलम घायल हो गये। घटना 26 अक्टूबर की शाम करीब 7:30 बजे नगर थाना क्षेत्र के बड़ी दरगाह मोहल्ले की बतायी जाती है। घटना में घायल मो. नसीम उद्दीन के बेटे मो. सेराज को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। वहीं घटना में एआईएमआईएम के अन्य समर्थकों के भी चोटिल होने की बात बतायी गयी है। बताया जाता है कि घटना के वक्त एआईएमआईएम प्रत्याशी के सहायक व अन्य समर्थक बड़ी दरगाह में प्रचार-प्रसार कर रहे थे। इसी बीच उन पर लोहे के रॉड व अन्य नुकीली चीजों से हमला किया गया। घटना में मो. सेराज व मीडिया प्रभारी की गाड़ियां व कैमरों को तोड़ दिया गया। इ...