देवघर, दिसम्बर 27 -- मधुपुर। शहर के डालमिया कूप के समीप शुक्रवार को एआईएमआईएम कार्यकर्ताओं ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन कर जमकर नारेबाजी की। कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे एआईएमआईएम जिला अध्यक्ष मो. शहनवाज अंसारी ने कहा कि पिछले दिनों नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के दौरान नीतीश कुमार ने जान-बूझकर एक महिला का हिजाब खींचा था। कहा गया कि, इस अपमानजनक व्यवहार के लिए मुख्यमंत्री को तुरंत माफी मांगनी चाहिए, अन्यथा भविष्य में और उग्र आंदोलन किया जाएगा। नीतीश कुमार को माफी मांगनी होगी , नहीं तो आंदोलन तेज किया जाएगा। मौके पर एआईएमआईएम पार्टी के मो. अरमान अंसारी, मो. सादिक हुसैन, मो. इरफान अंसारी, मो. राज अंसारी, मो. शब्बीर आलम, मो. राजा, मो. साहिल अंसारी, मो. रेहान अंसारी, मो. राशिद, मो. छोटे और मो. आजम आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस...