जमशेदपुर, जनवरी 21 -- जमशेदपुर। जमशेदपुर एफसी अंडर-14 टीम 25 जनवरी को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में रामकृष्ण मिशन फुटबॉल एकेडमी के खिलाफ घरेलू मुकाबले से एआईएफएफ सब-जूनियर लीग 2025-26 अभियान की शुरुआत करेगी। यह नए सत्र में टीम का पहला प्रतिस्पर्धी मैच होगा। टीम में कुल 20 खिलाड़ी शामिल हैं, जिनमें 19 झारखंड के हैं, जिनका चयन राज्यभर में आयोजित ट्रायल्स के बाद किया गया। टीम के मुख्य कोच राहुल राज हैं, जो पूर्व में झारखंड सब-जूनियर टीम के हेड कोच रह चुके हैं। खिलाड़ियों को दो माह से तकनीकी और मैच तैयारी का विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...