जमशेदपुर, दिसम्बर 14 -- एआईएफएफ एलीट लीग के अगले मुकाबले में जेएफसी अंडर-18 टीम शनिवार को वाराणसी स्थित बीएलडब्लू कॉलेज मैदान में इंटर काशी से भिड़ेगी। दोनों टीमें अब तक अपराजित हैं, ऐसे में यह मैच ग्रुप की शुरुआती स्थिति को तय करने वाला अहम मुकाबला माना जा रहा है। जमशेदपुर ने अपने अभियान की शानदार शुरुआत सेल फुटबॉल अकादमी बोकारो को 5-0 से हराकर की थी। इस मैच में मार्स निंगथौजम ने चार गोल दागकर शानदार प्रदर्शन किया, जबकि गोपाल मुंडा ने एक गोल कर टीम की जीत पक्की की। शुरुआती सावधानी के बाद युवा रेड माइनर्स ने गेंद पर नियंत्रण कायम रखते हुए बोकारो की रक्षा पंक्ति को बार-बार भेदने में सफलता पाई। टीम के मुख्य कोच कैजाद अमापर्डिवाला ने शानदार जीत की सराहना की, लेकिन खिलाड़ियों को आगामी बाहरी चुनौती के लिए सतर्क भी किया। उन्होंने कहा कि पहली जी...