नई दिल्ली, जुलाई 18 -- बीते महीने अहमदाबाद में विमान हादसे के बाद टाटा ग्रुप ने बड़ा कदम उठाया है। टाटा ग्रुप ने एअर इंडिया विमान हादसे के पीड़ितों के लिए 500 करोड़ रुपये का 'एआई-171 मेमोरियल एंड वेलफेयर ट्रस्ट' स्थापित करने की घोषणा की है। इस हादसे में 260 लोगों की मौत हो गई थी। 'एआई-171 मेमोरियल एंड वेलफेयर ट्रस्ट' का पंजीकरण मुंबई में एक सार्वजनिक धर्मार्थ ट्रस्ट के रूप में कराया गया है। टाटा सन्स और टाटा ट्रस्ट ने परोपकारी उद्देश्यों के लिए स्थापित इस ट्रस्ट को 250-250 करोड़ रुपये का योगदान देने की प्रतिबद्धता जताई है। टाटा संस ने एक बयान में कहा, 'यह ट्रस्ट मृतकों के आश्रितों/निकटतम परिजन, घायलों और दुर्घटना से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित सभी लोगों को तत्काल एवं निरंतर सहायता प्रदान करेगा।' बयान के मुताबिक, ट्रस्ट घटनास्थ...