खगडि़या, जून 3 -- खगड़िया एक प्रतिनिधि पसराहा थाना के एनएच 31 के देवठा बजरंगबली के पास सोमवार को मरीज को हाईयर सेंटर ले जा रही एंबुलेंस से विपरीत दिशा से आ रही कार से टक्कर हो गई। हालांकि चालक की समझदारी से एंबुलेंस पलटने से बच गया। जिससे मरीज को कोई चोट नहीं लगी। बताया गया कि एंबुलेंस भागलपुर हॉस्पिटल रोगी को हाईयर मेडिकल सेंटर पटना ले जा रहा था की खगड़िया की तरफ से आ रही अनियंत्रित कार सामने से टकरा गई। घटना की सूचना पर पहुंची पसराहा पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से रोगी को पुन: भागलपुर हॉस्पिटल भेज दिया। इधर थानाध्यक्ष संजय कुमार विश्वास ने बताया कि रोगी को अस्पताल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...