जयपुर, दिसम्बर 13 -- राजस्थान में लापरवाही के कारण एक दिन के नवजात की मौत होने की खबर सामने आई है। सांस लेने में तकलीफ होने के कारण नवजात को जयपुर रेफर किया गया था। उसे एंबुलेंस से ले जाया जा रहा था। रास्ते में ऑक्सीजन खत्म होने से उसकी मौत हो गई। एम्बुलेंस में कोई नर्सिंग स्टाफ नहीं था। ऑक्सीजन सिलेंडर नवजात के पिता द्वारा चलाया जा रहा था। जयपुर के एक सरकारी अस्पताल ले जाते समय एंबुलेंस में एक दिन के नवजात शिशु की मौत हो गई। बच्चे के पिता का दावा है कि ऑक्सीजन सिलेंडर खत्म हो गया था और ड्राइवर उन्हें किसी अन्य अस्पताल में छोड़कर चला गया। बस्सी थाने के एसएचओ धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि यह घटना शुक्रवार शाम को बस्सी के पास हुई। सांस लेने में तकलीफ से जूझ रहे नवजात शिशु को भरतपुर जिले के बयाना अस्पताल से एसएमएस अस्पताल रेफर किया गया था। उसक...