मेरठ, जनवरी 21 -- सरधना। शामली जिले के झाल निवासी गुल मोहम्मद की सरधना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में मौत और एंबुलेंस की देरी के मामले में जांच शुरू हो गई है। सोमवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक कटारिया और सहायक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. कांतिप्रसाद जांच के लिए सीएचसी पहुंचे। उन्होंने इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात रहे व मृतक का उपचार करने वाले चिकित्सक डॉ. शशिकांत सिंह के बयान दर्ज किए। साथ ही सीएचसी में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी देखी। बता दें, कि घटना के समय सीएचसी में तीन 102 एंबुलेंस उपलब्ध थीं, इसके बावजूद गंभीर रूप से घायल गुल मोहम्मद को समय पर जिला अस्पताल नहीं पहुंचाया गया जिसके चलते उसने तड़प तड़पकर दम तोड़ दिया था। सीएमओ ने बताया कि जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साथ ही भविष्य में ऐसी...