अमरोहा, सितम्बर 10 -- हसनपुर। अलीगढ़ मार्ग पर हथियाखेड़ा गांव के नजदीक मंगलवार देर शाम अचानक सड़क पर आए शराबी को बचाने के लिए यूपी 102 एंबुलेंस के चालक ने ब्रेक लगाया तो पीछे से आ रहे तेज गति अमोनिया लदे टैंकर ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद टैंकर तालाब में घुस गया। अमोनिया गैस रिसाव की आशंका के चलते लोगों में भगदड़ मच गई। गनीमत रही कि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ। मौके पर पुलिस व फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गई। काफी एहतियात से ट्रक को बाहर निकाला। बबराला से अमोनिया लेकर टैंकर गजरौला की एक औद्योगिक इकाई जा रहा था। कोतवाली क्षेत्र के हथियाखेड़ा गांव के नजदीक टैंकर के ठीक आगे यूपी 102 एंबुलेंस चल रही थी। अचानक शराबी सड़क पर आ गया। एंबुलेंस चालक ने तेज ब्रेक लगाए तो पीछे से आ रहे अमोनिया लदे टैंकर ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद टैंकर तालाब मे...