सीवान, दिसम्बर 28 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। जिला आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं के लिए विभिन्न सरकारी अस्पतालों में संचालित एंबुलेंस एक अहम कड़ी साबित हो रहा है। बीते एक वर्ष के दौरान एंबुलेंस के माध्यम से कुल 65 हजार 187 मरीजों को चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। यह आंकड़ा नवंबर 2024 से लेकर नवंबर 2025 के बीच का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, पिकअप (मरीज को अस्पताल तक लाने) के कुल 27 हजार 298, ड्रॉप (इलाज के बाद पहुंचाने) के 28 हजार 696 जबकि आईएफटी (एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल रेफर) के 9 हजार 193 मामले दर्ज किए गए। यह संख्या न सिर्फ जिले में बढ़ती स्वास्थ्य जरूरतों को दर्शाती है, बल्कि गंभीर व आपात मामलों में आम लोग के तेजी से एंबुलेंस सेवाओं पर निर्भरता को भी बताती है। यहीं नहीं, पिकअप व ड्रॉप के लगभग बराबर आंकड़े यह संकेत देते है...