दरभंगा, सितम्बर 2 -- सिंहवाड़ा, संवाद सूत्र। शोभन-एकमी बाईपास पर शोभन मोड़ के पास एंबुलेंस की ठोकर से मजदूर की मौत हो गई। वह गत 31 अगस्त की शाम दरभंगा से मजदूरी कर साइकिल से घर लौट रहा था। ठोकर लगने के बाद परिजनों ने उसे डीएमसीएच पहुंचाया। वहां से उपचार के बाद उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। सोमवार की सुबह वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान शोभन निवासी बदले आलम साह उर्फ नथुनी साह के रूप में की गई है। सिमरी पुलिस ने एंबुलेंस को अपने कब्जे में ले लिया है। मृतक के पुत्र मो. खालिद, मो. अरबाज आदि ग्रामीणों ने बताया कि वह दरभंगा में मजदूरी कर साइकिल से घर लौट रहे थे। बाईपास पर शोभन मोड़ के पास जैसे ही घर के लिए मुड़े कि शोभन चौक की ओर से बेलगाम आ रही एंबुलेंस ने उन्हें ठोकर मार दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...