पूर्णिया, सितम्बर 2 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में स्वास्थ्य सेवा अर्न्तगत मरीजों के हित के लिए संचालित एम्बुलेंस की सेवा सोमवार से प्रभावित हो गयी। एम्बुलेंस कर्मचारी संघ की जिला शाखा के बैनर तले हड़ताल शुरू होने के साथ एम्बुलेंस का परिचालन ठप हो गया। जिले के एम्बुलेंस कर्मी ने एक सितम्बर से अपने मांगों के समर्थन में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का पूर्व में निर्णय लिया था। इस बावत संगठन के जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार ने सिविल सर्जन को एक ज्ञापन भी दिया था। जिसमें मांग को पूरी कराने के लिए अपनी बात रखी थी। इस बावत अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि समझौता के अनुसार संघ का एक सूत्री मांग है। यह मांग पूरी होने तक हड़ताल जारी रहेगी। इनमें श्रम अधिनियम के तहत कर्मचारियों का भुगतान सुनिश्चित करने की मांग उठाई गई है। इन एम्बुलेंस कर्मियो...