नई दिल्ली, अगस्त 27 -- एंड्रॉयड और iOS डिवाइसेज के बीच फाइस शेयरिंग हमेशा से ही मुश्किल रही है लेकिन अब यह बदलने वाला है। कंपनी ने फाइल शेयरिंग को आसान बनाने के लिए 2020 में Nearby Share लॉन्च किया था, जिसे बाद में Quick Share नाम दिया गया। यह फीचर WiFi और Bluetooth की मदद से फोटो, वीडियो, डॉक्युमेंट्स और यहां तक कि बड़े फोल्डर भी बिना इंटरनेट के शेयर करने की सुविधा देता है। शेयरिंग फीचर Android डिवाइस, Chromebook और Windows PCs पर उपलब्ध है लेकिन iPhone और Mac के साथ कंपैटिबिलिटी नहीं मिल रही थी। अब खबर है कि Google इस गैप को खत्म करने की तैयारी में है। Android Authority की रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में मिले कोड में ऐसे संकेत मिले हैं जो दिखाते हैं कि Google iOS और macOS के लिए Quick Share सपोर्ट पर काम कर रहा है। ऐसा होता है तो Android...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.