उन्नाव, अक्टूबर 12 -- उन्नाव। मच्छरों पर लगाम लगाने के लिए हर रविवार मच्छर पर वार अभियान चलाया जा रहा है। रविवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम शहर के एक मोहल्ले में पहुंची और एंटी लार्वा का छिड़काव के साथ मच्छर जनित बीमारियों के प्रति जागरुक किया। मच्छरों की तादात बढ़ने के साथ डेंगू, मलेरिया के मामले भी तेजी से बढ़े हैं। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। मच्छरों से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा हर रविवार मच्छर पर वार अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत रविवार को मलेरिया विभाग की टीम चौधराना मोहल्ला पहुंची। टीम में शामिल कर्मियों ने लोगों के घरों में दस्तक देकर लोगों को मच्छरों से बचाव के तरीकों की जानकारी दी। इसदौरान एंटी लार्वा का छिड़काव करने के साथ लार्वा पनपने के लिए उपयुक्त स्थानों को भी नष्ट किया गया। नोडल अधिकारी डॉ. जेआर सिंह ने ...