मुजफ्फरपुर, जनवरी 19 -- मुरौल। ढोली कृषि कॉलेज के कॉन्फ्रेंस हॉल में सोमवार को कॉलेज एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक हुई। इसमें कॉलेज के डीन डॉ. पीपी सिंह ने कमेटी के सदस्यों को कॉलेज के छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को लेकर किए गए सभी उपायों की जानकारी दी। यूजीसी की ओर से एंटी रैगिंग को लेकर जारी नीति व कानून का अक्षरश: पालन कराने की बात कही। कमेटी के सदस्य सह प्रशिक्षु डीएसपी शिवानी श्रेष्ठा ने कॉलेज के छात्र-छात्राओं से संवाद किया। कॉलेज परिसर से लेकर आने-जाने में होने वाली परेशानियों की जानकारी ली। इस दौरान कृषि की पढ़ाई से रूबरू हुईं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...