बक्सर, सितम्बर 1 -- सीएस ने भेजा बच्ची की मौत के बाद परिजनों ने किया था खूब हंगामा परिजनों ने डॉक्टरों पर दर्ज कराई थी नामजद प्राथमिकी बक्सर, हमारे संवाददाता। एंटी रेबीज इंजेक्शन लगने के बाद बच्ची की हुई मौत पर गठित टीम ने अपनी विभाग को भेज दी है। हालांकि कि इस गंभीर मामले में दोषी पदाधिकारी के नाम का खुलासा करने से जांच टीम परहेज कर रही है। बता दें कि पिछले 22 जुलाई को औद्योगिक थाना क्षेत्र के बिठलपुरवा वरुणा गांव निवासी दीपक यादव की 7 वर्षीय बेटी सजल कुमारी दोपहर करीब 2-3 बजे घर के बाहर खेल रही थी। वह कुरकुरे खरीदने के लिए घर के बगल में स्थित एक दुकान में जा रही थी। तभी, एक कुत्ते ने उसे काट लिया। परिजन उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे थे। जहां एआरवी के इंजेक्शन देने के चंद मिनटों बाद बच्ची ने दम तोड़ दिया। बच्ची की मौत की बात सामने आते ही पर...