हापुड़, दिसम्बर 25 -- हापुड़। जिले की डीसीआरबी और रिट सेल प्रभारी महेंद्र सिंह को बुधवार को मेरठ की एंटी करप्शन टीम ने चार लाख की रिश्वत लेते जनपद मेरठ के रोहटा रोड स्थित उनके आवास के पास से गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने आरोपी निरीक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। जिसके बाद उसके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू करा दी गई है। निरीक्षक महेंद्र सिंह जिले के कई थानों में तैनात रह चुके हैं और कई मामले में चर्चाओं में रहे हैं। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में स्थित डीसीआरबी और रिट सेल के प्रभारी महेंद्र सिंह जिले के बाबूगढ़, सिंभावली, देहात, हाफिजपुर सहित कई थानों में तैनात रह चुके हैं। वर्तमान में महेंद्र सिंह जिला बागपत के खेकड़ा थाने में दर्ज एक हत्या के मामले की विवेचना कर रहे थे। आरोप था कि उन्होंने हत्याकांड को आत्महत्या की ...