वाराणसी, दिसम्बर 13 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बिजली विभाग ने सीएम एंग्लो बंगाली कॉलेज की बिजली 6 लाख रुपये बकाया होने पर काट दी। 10 दिसंबर को ऑनलाइन काटी गई बिजली दूसरे दिन 11 दिसंबर को जिला प्रशासन के अनुरोध पर जोड़ी गई। कॉलेज में एसआईआर का कार्य चल रहा है, इसे देखते हुए कनेक्शन जोड़ गया। वहीं, कॉलेज के प्रधानाचार्य अनुराग मिश्रा ने बिजली विभाग को एक बार फिर आश्वासन दिया। नगरीय विद्युत वितरण खंड-प्रथम (भेलूपुर) के अधिशासी अभियंता विनोद चौधरी को पत्र देकर शीघ्र बकाया जमा करने का समय दिया है। इसके पहले भी प्रधानाचार्य ने एक सप्ताह में बकाया भुगतान का आश्वासन दिया था। भेलूपुर उपकेंद्र के एसडीओ नीरज कुमार ने बताया कि बकाया वसूली के लिए कॉलेज का कनेक्शन ऑनलाइन काटा गया था। एसआईआर का काम प्रभावित न हो, इसलिए उच्च अधिकारियों के अनुरोध पर पु...