किशनगंज, अगस्त 29 -- किशनगंज एक संवाददाता। जिले में गुरुवार क़ो ऋषि पंचमी हर्षोल्लास एवं भक्तिमय माहौल में मनाया गया। शहर के तेघरिया स्थित श्री राधा सर्वेश्वर मंदिर सह ऋषि भवन में ऋषि पंचमी हर्षोल्लास एवं भक्तिमय माहौल में मनाया गया। सबसे पहले सप्तऋषियों की पूजा अर्चना विधि विधान एवं वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुई। पंडित सुमित शुक्ला के सानिध्य में ऋषि पंचमी की पूजा अर्चना हुई। जजमान परमेश्वर पारीक, पप्पू शर्मा, हरि शर्मा दम्पति शामिल हुए। घंटों तक चले पूजा अर्चना से तेघरिया का माहौल भक्तिमय होता रहा। पूजा अर्चना, हवन के बाद आरती का आयोजन हुआ। इस अवसर पर राधा सर्वेश्वर भगवान की पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर सम्मान समरोह का भी आयोजन हुआ। जिसमें समाज के प्रिया पारीक को डॉक्टर बनने, रूचि पांड्या को टॉपर बनने पर एवं राज राजेश्वरी उपाध्याय को राष...