नई दिल्ली, अक्टूबर 2 -- बॉलीवुड एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना ने एक पॉडकास्ट में ऋषि कपूर से जुड़ा एक मजेदार वाकया सुनाया। यह किस्सा उस समय का है जब ऋषि कपूर ने उनको बर्थडे विश करने के लिए एक ट्वीट किया था। इस ट्वीट ने इतना बड़ा बवाल खड़ा कर दिया था कि ऋषि कपूर इस पर सफाई देनी पड़ी थी। ट्विंकल जब यह किस्सा सुना रही थीं तो शो बतौर गेस्ट आईं ऋषि कपूर की बहू आलिया भट्ट का एक्सप्रेशन देखने लायक था।ऋषि कपूर के ट्वीट से हुआ कन्फ्यूजन ट्विंकल खन्ना ने बताया कि मैं आलिया के ससुर की वजह से लगभग कपूर बन ही गई थी। मेरे बर्थडे पर उन्होंने बहुत प्यार से ट्वीट किया कि जब तुम अपनी मां के पेट में थी, तब मैंने उन्हें गाना सुनाया था। इस पर लोगों ने सोचा कि मैं उनकी नाजायज बेटी हूं। इसके बाद उन्हें सफाई देनी पड़ी और लिखना पड़ा कि मुझे माफ करें।ऋषि कपूर को देनी पड़ी थ...