गाज़ियाबाद, सितम्बर 18 -- गाजियाबाद। श्री सुल्लामल रामलीला में गुरुवार रात ऋषि कन्या वेदवती को देखकर रावण के मन में पाप आ गया। रावण के स्पर्श करते ही ऋषि कन्या ने उसे श्राप दे दिया। वहीं, श्रवण कुमार को राजा दशरथ का बाण लगने के प्रसंग के मंचन ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। घंटाघर स्थित रामलीला मैदान के मंच पर सबरंग फाउंडेशन के कलाकारों ने वेदवती संवाद से दर्शकों का मन मोह लिया। रावण जंगल में ऋषि कन्या वेदवती को देखकर मोहित हो जाता है और उसे अपने साथ चलने के लिए विवश करता है। जैसे ही रावण वेदवती को स्पर्श करता है, तभी ऋषि कन्या उसे श्राप दे देती हैं कि मैं स्वर्ग लोक को जा रही हूं। अगले जन्म में मैं ही तेरी मृत्यु का कारण बनूंगी। यह कहकर ऋषि कन्या प्राणों का त्याग कर देती हैं। वहीं, श्रवण कुमार का माता-पिता की सेवा करने का दृश्य भावपूर्ण ...