रिषिकेष, अगस्त 25 -- ऋषिकेश-श्रीनगर हाईवे मलबा गिरने से 12 घंटे बाधित रहा। शिवपुरी के पास बीती रविवार रात आठ बजे मलबा आ गया था। भारी बारिश के चलते मलबा हटाने में 12 घंटे लग गए। उधर, चीला-हरिद्वार वैकल्पिक मार्ग भी बरसाती बीन नदी के उफानाने से दिनभर बाधित होता रहा। बीती रविवार रात आठ बजे ऋषिकेश-श्रीनगर हाईवे पर शिवपुरी के पास मलबा गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। भारी बारिश के चलते रातभर मलबा गिरता रहा। जिस कारण जेसीबी को मलबा हटाने में दिक्कत आई। सोमवार सुबह करीब पौने आठ बजे के आसपास मलबा हटाने के बाद यातायात सामान्य हो पाया। पुलिस ने रात से ही वाहनों का रूट डायवर्ट कर उन्हें नरेन्द्रनगर होकर श्रीनगर भेजा। एनएच के सहायक अभियंता ललित मोहन बेंजवाल ने बताया कि बारिश के चलते कौड़ियाला, व्यासी समेत विभिन्न स्थानों पर भूस्खलन हो रहा है। बीती रविवा...