रिषिकेष, सितम्बर 17 -- मूसलाधार बारिश से ऋषिकेश तहसील क्षेत्र में प्रभावितों की संख्या में 239 से बढ़कर 500 पहुंच गई है। तहसील प्रशासन के सर्वे में मलबे और बरसाती पानी से ये लोग प्रभावित मिले हैं। सर्वे की रिपोर्ट तैयार कर प्रभावितों को मुआवजा वितरित करने की तैयार की जा रही है। इसमें पानी और मलबे से प्रभावित हर व्यक्ति को 2,500 रुपये का चेक दिया जाएगा। बरसाती नदी-नालों के उफान के साथ सौंग की बाढ़ की वजह से ऋषिकेश क्षेत्र में काफी नुकसान हुआ है। कहीं घरों में पानी घुसा है तो कहीं मलबे ने मुश्किलें बढ़ाई हैं। यह दिक्कत ज्यादातर नदी-नालों के तटों पर बसी आबादी के सामने आई है। बीते मंगलवार के सर्वे में तहसील की टीम को 239 लोग भारी बारिश से प्रभावित मिले थे। इसमें बड़कोटमाफी में एक पक्का घर, रानीपोखरी ग्रांट में तीन कच्चे घरों को बारिश से नुकसा...