रिषिकेष, अगस्त 21 -- ऋषिकेश में पंजीकृत वाहनों की फिटनेट 25 किमी दूर लालतप्पड़ स्थित एटीएस में किए जाने पर परिवहन कारोबारियों ने कड़ी नाराजगी जताई है। उन्होंने आंदोलन की चेतावनी देते हुए वाहनों की फिटनेस ऋषिकेश एआरटीओ कार्यालय में करने की मांग की है। गुरुवार को परिवहन कारोबारियों ने बाईपास मार्ग स्थित कार्यालय में एआरटीओ रावत सिंह कटारिया से मुलाकात की। टीजीएमओसी के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि बीती एक अगस्त को एआरटीओ कार्यालय ऋषिकेश की पंजीकृत वाहनों का फिटनेस प्रशासन द्वारा बंद कर दिया गया है। जिसे अब एटीएस लालतप्पड़ में किया जाएगा। इस संदर्भ में सभी परिवहन कारोबारियों द्वारा परिवहन आयुक्त और मुख्यमंत्री को ई-मेल और स्वयं मिलकर अवगत कराया गया था कि ऋषिकेश में पंजीकृत वाहनों की फिटनेस एटीएस लालतप्पड़ में न कराई जाए। कहा कि एटीएस ...