देहरादून, सितम्बर 18 -- ऋषिकेश में वाहनों का फिटनेस ना होने से नाराज परिवहन करोबारियों ने किया प्रदर्शन ऋषिकेश में वाहनों का फिटनेस ना होने से नाराज परिवहन व्यवसाईयों ने आरटीओ कार्ड में प्रदर्शन कर धरना दिया। व्यवसाईयों का कहना है कि आरटीओ में एटीएस तैयार होने के बावजूद फिटनेस के लिए बाहर भेजा जा रहा है। इससे उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या को लेकर कई बार संबंधित विभागों में ज्ञापन दिया जा चुका है। इसके बाद भी हमारी मांगों पर कोई सुनवाई नहीं हो सकी है। प्रदर्शन करते हुए चेताया कि जल्द वाहनों का फिटनेस ऋषिकेश में ही ना किया गया तो आंदोलन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...