रिषिकेष, दिसम्बर 27 -- सुप्रीम कोर्ट के निर्देश का हवाला देते हुए शनिवार को वन विभाग की अलग-अलग टीमें ऋषिकेश के आबादी क्षेत्र में खाली वनभूमियों पर कब्जे के लिए पहुंची। इस दौरान वनकर्मियों के पहुंचते ही जगह-जगह स्थानीय लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। स्थिति पर नियंत्रण के लिए न सिर्फ पीएससी, बल्कि ऋषिकेश और आसपास थाना क्षेत्रों से पुलिस फोर्स मौके पर बुलानी पड़ी। शिवाजीनगर में टीम का रास्ता रोकने के लिए भीड़ ने बांस के डंडे सड़क पर डाल दिए। यहां बलपूर्वक उन्हें रास्ते से हटाकर वनभूमि के सर्वे और कब्जे की कार्रवाई को पूरा किया गया। शनिवार सुबह छह बजे से ही शिवाजीनगर, बापूग्राम, बीसबीघा, मीरानगर और अमितग्राम में वनकर्मियों की अलग-अलग टुकड़ियां खाली वनभूमियों के सर्वें के लिए पहुंच गई। टीमों के पहुंचने की भनक लगते ही हर क्षेत्र में भारी संख्या...