रिषिकेष, जून 13 -- सप्ताहभर से भीषण गर्मी झेल रहे ऋषिकेश के लोगों को शुक्रवार को बारिश ने राहत दी। दिन निकलते ही रिमझिम बारिश का दौर शुरू हुआ, जो सुबह नौ बजे तक जारी रहा। इसके बाद शाम तक आसमान में बादल छाए रहे। दिनभर चली ठंडी हवाओं ने लोगों को सुकून दिया। बाजार में भी चहल-पहल अधिक देखने को मिली। पिछले सात दिनों में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। जिससे शहर वासियों का जीना मुश्किल हो गया था। शुक्रवार सुबह मौसम का मिजाज बदला और रिमझिम बारिश शुरू हुई। जिससे लोगों ने राहत की सांस ली। सार्वजनिक स्थलों पर भी लोगों की भीड़भाड़ अन्य दिनों के मुकाबले अत्याधिक दिखी। बाजार में खरीदारों के जुटने से व्यापारियों के चेहरे भी खिले नजर आए। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री से...