रिषिकेष, सितम्बर 27 -- रिवर राफ्टिंग के लिए प्रसिद्ध गंगा के कौड़ियाला-मुनिकीरेती इको टूरिज्म जोन में शनिवार से राफ्टिंग शुरू हो गई है। पहले दिन 550 पर्यटकों ने गंगा की लहरों पर राफ्टिंग का लुत्फ लिया। तीन माह के बाद राफ्टिंग शुरू हुई है। बीती 24 जून को गंगा का जलस्तर बढ़ने पर राफ्टिंग पर रोक लगा दी गई थी। गंगा का जलस्तर राफ्टिंग के अनुकूल होने पर तकनीकी समिति की रिपोर्ट के बाद शनिवार को राफ्टिंग शुरू कर दी गई। शनिवार को सुबह से ही गंगा की लहरों पर रंग-बिरंगी राफ्ट तैरने लगीं। पहले दिन शिवपुरी, ब्रह्मपुरी से मुनिकीरेती तक करीब 90 राफ्ट में 550 से अधिक पर्यटकों ने राफ्टिंग का लुत्फ लिया। इनमें स्थानीय के अलावा हरियाणा, दिल्ली और एनसीआर के पर्यटक शामिल थे। टिहरी जिले के साहसिक पर्यटन अधिकारी और समिति के सचिव जसपाल चौहान ने बताया कि गंगा का ...