रिषिकेष, अक्टूबर 3 -- परिवहन व्यवसायियों ने विभाग से ऋषिकेश में जल्द एटीएस सेंटर शुरू करने की मांग की है। शुक्रवार को उन्होंने एआरटीओ ऋषिकेश को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने मांगों पर कार्रवाई नहीं होने पर वह आंदोलन की चेतावनी दी। उधर, ऑल उत्तराखंड मोटर ट्रांसपोर्ट यूनियन के सदस्यों का धरना 19वें दिन भी जारी रहा। शुक्रवार को एआरटीओ ऋषिकेश को परिवहन व्यवसायियों ने बताया कि ऋषिकेश के वाहन चालकों को फिटनेस के लिए 25 किमी दूर लालतप्पड़ स्थित एक निजी सेंटर में भेजा जा रहा है। जबकि, ऋषिकेश में लाखों रुपयों की लागत से परिवहन विभाग ने एटीएस सेंटर बनाया है। इसके बावजूद अभी तक ऋषिकेश स्थित एटीएस सेंटर को शुरू नहीं किया जा रहा है। जिससे परिवहन व्यवसायियों में रोष है। उन्होंने कहा कि हम कोई विशेषाधिकार नहीं मांग रहे हैं। हम अपने अधिकारों की रक्षा और जनहित म...