रिषिकेष, सितम्बर 22 -- श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के ऋषिकेश कैंपस में छात्रसंघ चुनाव की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई। नामांकन प्रपत्रों की खरीद के लिए प्रत्याशी कैंपस में बने काउंटर पर पहुंचे। कुल 23 छात्र-छात्राओं ने अध्यक्ष व अन्य पदों पर चुनाव के लिए नामांकन पर्चा खरीदा। मंगलवार को अब नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया होगी। कैंपस में सोमवार को सुबह से ही छात्रसंघ चुनाव को लेकर काफी चहल-पहल रही। चुनावी मैदान में उतरने को तैयार प्रत्याशी छात्र-छात्राओं के पास समर्थन में मतदान की अपील करते दिखे। उन्होंने कॉलेज में स्टेडियम निर्माण समेत अन्य सुविधाओं उपलब्ध कराने का वायदा करते हुए वोट मांगा। सुबह 11 बजे से नामांकन प्रपत्रों की खरीद का सिलसिला शुरू हुआ, जोकि दिन में तीन बजे तक जारी रहा। इसी बीच अध्यक्ष व अन्य पदों के लिए कुल 23 पर्चों की बि...