बेगुसराय, सितम्बर 30 -- गढ़पुरा एक संवाददाता। प्रखंड की मालीपुर पंचायत में सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति की ओर से अंतर राज्यीय स्तर के दंगल प्रतियोगिता का तीन दिवसीय आयोजन किया गया। जिसमें मंगलवार को लगभग दो दर्जन से अधिक कुस्ती हुआ। जिसमें कुशीनगर के राधा मोहन पहलवान ने रोसड़ा के प्रेम पहलवान को परास्त कर दिया। वही मेरठ के जुनेर पहलवान ने रोहतक के शिवम पहलवान को हराया। जबकि नेपाल के सूरज थापा पहलवान ने मध्य प्रदेश के सोनवीर पहलवान को परास्त कर दिया। जबकि मुंगेर के पांडव पहलवान ने बेतिया के मनोज पहलवान को हराया। वही बनारस की निशा पहलवान ने गोरखपुर की खुशबू पहलवान को परास्त किया है। वही ऋषिकेश के राजा पहलवान ने हरियाणा के सोनू पहलवान को पटकनी दे दिया। जबकि अयोध्या के बाबा रवि शंकर दास पहलवान और पंजाब के मन्नू पहलवान के बीच मुकाबला का फाइनल न...