हरिद्वार, अगस्त 16 -- ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज के पास हुए गोलीकांड का खुलासा कर नगर कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद किया है। पूछताछ में आरोपी ने रंजिश के चलते गोली चलाने की बात कही है। जगजीतपुर राजा गार्डन निवासी कार्तिक कुमार ने पुलिस को तहरीर दी थी कि 12 अगस्त को ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज के सामने लक्की ने उस पर जान से मारने की नीयत से तमंचे से फायर किया। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और सुरागरसी की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...